Thursday, February 14, 2008

कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पे

ना जाने क्यों जब भी ये गाना सुनता हूँ तो ये कहीं कहीं से दिल के तारों को छेड़ जाता हैआज शायद कुछ बीती बातें याद कर रहा था और सहसा इस गाने के बोल सुनाई दिएकाफ़ी देर तक सोचता रहा गाने के बोलों की सच्चाई को।


कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पे...
दो पल मिलते हैं, साथ साथ चलते हैं
जब मोड़ आए तो बचके निकलते हैं
कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पे...

यहाँ सभी अपने ही धुन में दीवाने हैं
करे वोही जो अपना दिल ठीक माने हैं
कौन किसको पूछें, कौन किसको बोले
सबके लबों पर अपने तराने हैं
ले जाए नसीब किसको कहाँ पे
कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पे...

ख्वाबों की ये दुनिया है, ख्वाबों में ही रहना है
राहें ले जाए जहाँ, संग संग चलना है
वक्त ने हमेशा यहाँ नए खेल खेले
कुछ भी हो जाए यहाँ, बस खुश रहना है
मंजिल लगे करीब सबको यहाँ पे
कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पे...


आज के युग में कितना सटीक लगते हैं इस गाने के बोल आज की दुनिया की ये ही सच्चाई है आज तक ना जाने कितने लोगों को दोस्त बनाया/समझा कुछ तो अपना मतलब सिद्ध करके चलते हुए और कुछ ने बिना किसी कारण के मुँह फेर लिया ज़िंदगी तो अपनी रफ़्तार से चलती ही रहेगी परन्तु उन मोड़ों कि यादें और कसक हमेशा इस दिल में रह जायेगी जिस मोड़ से वो बच के निकले थे।

No comments:


View My Stats